ऐप पर पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की धमाकेदार जीत के बाद आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने फाफ डुप्लेसी संग अपनी पार्टनरशिप का राज खोला है। दोनों खिलाड़ियों का इस सीजन जमकर बल्ला गरजा है। कोहली-डुप्लेसी की जोड़ी ने इस साल अभी तक खेले 13 मुकाबलों में 795 रन जोड़े हैं। आईपीएल के इतिहास में यह किसी भी सलामी जोड़ी द्वारा एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। इस वजह से कोहली और डुप्लेसी को जोड़ी को आईपीएल की सबसे सफल सलामी जोड़ी भी कहा जा रहा है। जब मैच के बाद कोहली से डुप्लेसी संग इस साझेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्हें अपने पुराने साथी एबी डी विलियर्स की याद आ गई।
IPL 2023 क्वालीफायर-1 की रेस में CSK की दावेदारी मजबूत, जीत के बावजूद RCB का ये हाल
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा ‘शायद हमारे टैटू हमारी इस साझेदारी का राज है (हंसते हुए)। हमने लगभग इस सीजन एक साथ 900 रन बनाए हैं। ये वैसा ही जैसे मैं और एबी डी विलियर्स एक साथ बल्लेबाजी किया करते थे। खेल कहां जा रहा है और क्या करने की जरूरत है, इसकी समझ हममें हैं। इसके अलावा हम एक दूसरे का जोश बढ़ाते हैं। हम कंडीशन को समझकर एक दूसरे को फीडबैक देते हैं और फिर तय करते हैं कि किस गेंदबाज को कैसे खेलना है।’
‘आम चीकू है असली…’ विराट कोहली की शतकीय पारी के बाद फिर ट्रोल हुए नवीन उल हक
उन्होंने आगे कहा ‘फाफ एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी कर चुके हैं। शीर्ष पर आरसीबी के लिए एक साथ आना और प्रभाव डालना हमारे लिए एक सुंदर बदलाव रहा है।’
VIDEO: विराट कोहली ने मैच के बाद वीडियो कॉल पर लुटाया पत्नी अनुष्का शर्मा पर प्यार, आपने देखा क्या?
आईपीएल 2023 के दौरान पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में आरसीबी 715 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है। टीम को यहां पहुंचाने में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी का अहम रोल रहा है। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अभी तक इस सीजन कुल 14 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 8 फिफ्टी डुप्लेसी की है तो 6 विराट कोहली की। उम्मीद है यह दोनों खिलाड़ी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में पूरी कोशिश करेंगे और हो सके तो खिताब का सुखा भी खत्म करेंगे।