Breaking

Virat Kohli Shubman Gill Unreal coincidence in IPL 2023 Both Player Score Same Runs After 8 Matches

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट कोहली का उत्तराधिकारी माना जा रहा है, जो आने वाले समय में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर के समय से चली आ रही विरासत को आगे बढ़ाता नजर आएगा। गिल ने अभी से ही विराट कोहली के साथ कंधे से कंधा मिलकर चलना शुरू कर दिया है। आईपीएल 2023 के दौरान इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक ऐसा संयोग बना है जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे। बता दें, गिल आईपीएल में में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं और विराट कोहली आरसीबी के लिए खेलते हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस सीजन में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 खिलाड़ियों में मौजूद हैं।

चक्रवर्ती, चहल, बिश्नोई नहीं.. इस स्पिनर ने IPL 2023 में अनिल कुंबले को किया सबसे ज्यादा प्रभावित

आईपीएल 2023 के पहले 8 मुकाबले खेलने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बराबर रन है। इतना ही नहीं, इस दौरान दोनों ने एक समान गेंदें खेली है जिस वजह से उनका स्ट्राइक रेट भी एक जैसा है। वहीं इस सीजन में दोनों खिलाड़ी 1-1 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान फैंस के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

बात आंकड़ों की करें तो, आईपीएल 2023 में विराट कोहली और शुभमन गिल ने अभी तक खेले 8 मैचों में 142.30 के स्ट्राइक रेट के साथ 333 रन बनाए हैं। दोनों ने अभी तक इस सीजन 234 गेंदें खेली है और 1-1 बार डक पर आउट हुए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में फिर भी कोहली गिल से एक कदम आगे हैं क्योंकि उनका औसत गिल से बेहतर है। कोहली का औसत इस सीजन 47.57 का रहा है, जबकि गिल ने इस सीजन 41.63 की औसत से रन बनाए हैं।

क्या ODI मैच में पाकिस्तान ने 30 यार्ड सर्किल से की छेड़छाड़?, जिसने भी देखा वह हैरान रह गया

बात इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों की करें तो, शुभमन गिल की टीम गुजरात टाइटंस अपने 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल के शीर्ष पर बरकरार है। वह प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है। वहीं विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 में से 4 मैच जीते हैं तो इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!