Virat Kohli Unfollows Sourav Ganguly on Instagram After Staring and No Handshake Controversy Report

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

दो भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले के दौरान इनका आमना-सामना हुआ था तो भी दोनों के बीच काफी गरमा-गरमी देखने को मिली थी। अब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर दादा के खिलाफ एक ऐसा कदम उठाया जिससे सनसनी मच गई है। खबर है कि किंग कोहली ने सौरव गांगुली को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया है, उन्होंने यह कदम आरसीबी बनाम डीसी मुकाबले के बाद उठाया। इससे पहले वह पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष को  फॉलो करते थे।

RCB vs CSK मैच से पहले विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

क्या हुआ था आरसीबी बनाम डीसी मैच के दौरान?

मैच के 18वें ओवर के दौरान जब आरसीबी को विकेट की दरकार थी तो दिल्ली के डग आउट के पास फील्डिंग कर रहे कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया। इस कैच को पकड़ने के बाद कोहली ने डीसी के डग आउट में बैठे सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग को आंखे दिखाई। वहीं जब मैच खत्म हुआ तो कोहली और गांगुली ने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया। इन दोनों घटनाओं के वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान को दी भारत के सामने झुकने की सलाह, बताया ये मास्टर प्लान

बता दें, सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान दोनों के बीच यह विवाद शुरु हुआ था। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में उस समय भारतीय टीम की कप्तानी करते थे। कोहली ने दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे टीम की भी कप्तानी छीन ली थी।

RCB vs CSK Playing XI: बैंगलोर के सामने चेन्नई, विराट वर्सेस धोनी; जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

कोहली ने कप्तानी छिनने के बाद कहा था कि ऐलान के कुछ घंटों पहले ही उन्हें इसकी जानकारी मिली थी, वहीं गांगुली का बयान इससे उलट था। उनका कहना था कि इस बारे में उनकी विराट से बात हुई थी।

वनडे की कप्तानी छिनने के बाद कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिलने के बाद टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद अब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारती की अगुवाई कर रहे हैं।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!