रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार शाम राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आरसीबी की इस जीत के बाद एलएसजी ने एक ट्वीट किया जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इस ट्वीट पर कमेंट कर फैंस प्लेऑफ में विराट कोहली वर्सेस गौतम गंभीर की भिड़ंत की गुहार लगाने लगे। आईपील 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं और यह दोनों ही मैच रोमांचक रहे थे। लखनऊ में हुई इन दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग भी हुई थी जिसने आरसीबी और एलएसजी की राइवलरी को और बड़ा बनाया। ऐसे में फैंस प्लेऑफ में एक बार फिर इन दोनों टीमों का आमना-सामना होते हुए देखना चाहते हैं।
एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, जेम्स एंडरसन हुए चोटिल
रविवार शाम आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 59 रनों पर ढेर मुकाबला 112 रनों के बड़े अंतर से जीता। बैंगलोर की इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ट्वीट कर ‘आरसीबी’ लिखा। इस ट्वीट के साथ उन्होंने ‘ओके हैंड इमोजी’ के साथ आंखे खुली रह जाने वाला इमोजी भी बनाया।
CSK vs KKR: चेन्नई सुपरकिंग्स फैन्स के साथ धोनी ने ली सेल्फी, ये फोटो नहीं देखी तो क्या देखा
कुछ ही देर में ये ट्वीट वायरल हो गया और फैंस तरह तरह के कमेंट करने लगे। आप भी देखें-
IPL 2023 के आखिरी 9 लीग मैच तय करेंगे 9 टीमों की किस्मत, 5 होंगी बाहर और 4 को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
क्या एलएसजी और आरसीबी के बीच हो सकता है फिर मुकाबला?
अगर ये सवाल आपके जहन में भी घूम रहा है तो इसका जवाब हां हैं। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में इन दोनों टीमों के टक्कर होने की संभावनाएं बन सकती है अगर मुंबई इंडियंस अपने दोनों और पंजाब किंग्स की टीम कम से कम एक मैच हारे तो।
चेन्नई सुपर किंग्स की हार से इन 2 टीमों को हुआ जबरदस्त फायदा, क्वालीफायर-1 का बदला समीकरण
बता दें, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को सीजन-16 की लीग स्टेज में अभी दो-दो मैच खेलने है, अगर मुंबई इंडियंस को 2 और पंजाब किंग्स को इस दौरान 1 हार का सामना करना पड़ता है तो दोनों टीमें 14-14 अंकों पर ही लीग स्टेज का अंत करेगी।
आकाश चोपड़ा ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो IPL के इस सीजन का है बेस्ट फिनिशर
वहीं बात लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करें तो, आरसीबी को अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे और लखनऊ को एक मैच हारना होगा। अगर एलएसजी दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो चेन्नई को भी अपना आखिरी मैच जीतना होगा। अगर इस दौरान लखनऊ का नेट रन रेट चेन्नई से कम रहता है तो एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी और एलएसजी का आमना सामना हो सकता है।