वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच अगले महीने की सात तारीख से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ-साथ तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों का ऐलान इसके लिए पहले ही कर दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के प्लेऑफ में जिन खिलाड़ियों को खेलना है, उनको छोड़कर बाकी जो भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं, वे मंगलवार को इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। विराट कोहली, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव लंदन रवाना होंगे। इन सभी खिलाड़ी जिन फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेलते हैं, वे प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा बाद में इंग्लैंड रवाना होंगे।
कोहली छोड़ेंगे RCB का साथ? पीटरसन ने दी इस IPL टीम से खेलने की सलाह
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य राहणे, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनाद्कट, ईशान किशन।
स्टैंडबाय प्लेयर्सः ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छिनना लगभग तय, ये खिलाड़ी दौड़ में सबसे आगे
विराट के साथ बाकी जो खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचेंगे, वहां पुजारा उनसे जुड़ेंगे, जो फिलहाल काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी में जुट जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उसे खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था। विराट कोहली का भले ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार और टूट गया हो, लेकिन वह भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।