ऐप पर पढ़ें
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 43वां मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और मेंटार गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हुई थी। गंभीर और कोहली पर आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इस घटना से जुड़े कई वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इस झगड़े से दोनों ही खिलाड़ियों की इमेज खराब हुई है। इस घटना में शामिल खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए खुद को सही बताने की कोशिश भी करते हुए नजर आए। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा शत प्रतिशत जुर्माना लगाए जाने से विराट खुश नहीं है और उन्होंने एक लेटर लिखकर बीसीसीआई अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, जिससे नियम का उल्लंघन हुआ हो।
आरसीबी के पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट की है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने 100% मैच फीस जुर्माना लगाए जाने के बाद अधिकारियों से निराशा व्यक्त की। कोहली ने कथित तौर पर कहा कि उन्होंने लड़ाई के दौरान नवीन-उल-हक या गंभीर से कुछ भी नहीं कहा जिससे उन्हें बीसीसीआई से इस तरह की सजा मिले।
मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया तथा आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया। इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार की रात हुए मैच के दौरान हुई इस झड़प की शुरूआत कहां से हुई, इसे लेकर वहां मौजूद लोगों के अलग अलग मत हैं । कुछ इसे बचपना कह रहे हैं तो कुछ लोगों को इस प्रतिद्वंद्विता में मसाला मिल रहा है जबकि कुछ का मानना है कि ‘भद्रजनों के खेल’ में इस तरह की घटनाओं से बचना चाहिए।
एक टीम में शामिल प्रत्यक्षदर्शी ने कहा ,” आपने टीवी पर देखा कि काइल मायर्स और कोहली मैच के बाद कुछ देर तक साथ चल रहे हैं । मायर्स ने कोहली से पूछा कि वह उन्हें लगातार गालियां क्यो दे रहे थे तब कोहली ने कहा कि वह (मायर्स) उन्हें घूर क्यो रहा था । इससे पहले अमित मिश्रा ने अंपायर से शिकायत की थी कि विराट दसवें नंबर के बल्लेबाज नवीनुल हक को लगातार गालियां दे रहे हैं ।’
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ”गौतम को लगा कि हालात बिगड़ जायेंगे तो उसने मायर्स को वहां से खींच लिया और कहा कि बात मत करो । तब विराट ने कुछ कहा । इसके बाद तीखी बहस हुई जो बचकाना थी।”
IPL 2023 : ‘किंग’ कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 7000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट
उन्होंने कहा ,” गौतम ने कहा कि क्या बोल रहा है बोल । इस पर विराट ने कहा कि मैने आपको कुछ बोला ही नहीं , आप क्यो घुस रहे हो । इस पर गौतम ने कहा कि तूने अगर मेरे प्लेयर को बोला है तो मतलब तूने मेरी फैमिली को गाली दिया है और विराट ने इस पर कहा कि तो आप अपनी फैमिली को संभालकर रखिए।” उन्होंने कहा, ”गंभीर ने कहा कि तो अब तू मुझे सिखायेगा। इसके बाद दोनों को अलग किया गया।” इन दोनों के बीच 10 साल पहले आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में खेले गए मैच के दौरान भी झड़प हुई थी।