Breaking

Virender Sehwag slams Sam Curran for lazy run out after RCB beat PBKS says 18 crore would not buy you experience – वीरेंद्र सहवाग ने खुलेआम पंजाब फ्रेंचाइजी और सैम करन की कर दी बेइज्जती, बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

पंजाब किंग्स को आईपीएल 2023 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के बीच हुए शतकीय साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 10 गेंद शेष रहते सिर्फ 150 पर सिमट गई। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब की बल्लेबाजी कमजोर नजर आई। पावरप्ले मं ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। कार्यवाहक कप्तान सैम करन ने प्रभसिमरन के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इस बीच सैम ने रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया, जिसके कारण भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी कड़ी आलोचना की है।

पंजाब किंग्स की पारी के 10वें ओवर में एक रन चुराने के चक्कर में सैम करन रन आउट हुए। हालांकि इसमें उनकी खुद की गलती थी क्योंकि वह दौड़ते समय थोड़ा सुस्त नजर आए और आरसीबी ने इसका फायदा उठाते हुए उनको पवेलियन भेज दिया। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सैम करन के रन आउट से काफी नाराज नजर आए, जोकि पंजाब की टीम का बतौर बल्लेबाज और कोच हिस्सा रह चुके हैं। 

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ”वह इंटरनेशनल खिलाड़ी है। लेकिन आप 18 करोड़ के साथ अनुभव नहीं खरीद सकते। ये खेलने के साथ आता है। जब आप कड़ी धूप में खेलते हैं और आपके बाल सफेद हो जाते हैं।”

अर्जुन तेंदुलकर का IPL डेब्यू देख सुनील गावस्कर को याद आया अपने बेटे रोहन का पहला मैच, बताया क्या कुछ चल

उन्होंने आगे कहा, ”हम सोचते हैं क्योंकि उन्हें 18 करोड़ रुपये (18.50) में खरीदा गया तो वह तुम्हे मैच जिताएगा। लेकिन उसके पास अभी वो अनुभव नहीं है। ये खराब रनिंग थी। वहां पर इसकी कोई जरूरत नहीं थी। तुम कप्तान हो, तुम्हे वहां रहना चाहिए, आखिरी ओवर तक मैच को ले जाना चाहिए। लेकिन कम अनुभव होना महंगा पड़ा।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!