युवाओं के लिए उघमी योजना शुरुआत से पूर्व वर्चुअल संवाद आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गश सिंह के नेतृत्व मे युवाओं के लिए उघमी योजना शुरुआत से पूर्व वर्चुअल संवाद मे बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के मार्गदर्शन मे माननीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बिहार सरकार के द्वारा 10 लाख तक का लोन जिसमें 5 लाख सरकार अनुदान तहत माफ है और 5 लाख 1% ब्याज से 7 वर्ष मे देने के लिए सुनिश्चित किया गया है। माननीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सम्बोधन मे बताया था कि भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव मे 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया थें,उसको पूरा किया जायेगा। बिहार मे व्यपार का जाल बिछाया जायेगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव ने जिला सीवान के युवाओं से अपील किये है,अधिक से अधिक संख्या मे इस योजना से लाभविन्त होकर आत्मनिर्भर बने।
यह भी पढ़े
स्वर्ण व्यवसायी में ग्राहकों को लेकर जमकर मारपीट, तीन व्यवसायी घायल
पर्यावरण और जलवायु की सुरक्षा के लिए किये गये प्रयास नाकाफी हैं,कैसे?
बिहार के प्रत्येक थाने में होगी महिला पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति-सीएम नीतीश.
सीवान के मैरवा रोड में बुलेट शो रूम का हुआ उदघाटन
सीवान के पचरूखी में दिन-दहाड़े अपराधियोंं ने युवक को गोली मारी