वाराणसी मंडल पर विश्विकर्मा पूजनोत्सव हर्षोल्लास के साथ धुमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मंडल के बनारस कोचिंग डिपो,ट्रैक डिपो समेत विभिन्न वर्कशॉपों एवं कारखानों में शिल्प-कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्ववकर्मा का पूजनोत्सव आज दिनांक 17 सितम्बर,2024 को धुमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुजा स्थल पर पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा पुजनोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस पावन अवसर पर कोचिंग डिपो कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कर्मशालाओं और कार्यस्थलों की साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाकर अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की अत्यंत ही सुन्दर चित्र लगायी तथा भक्ति, निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W)श्री अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर -1 श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-3 श्री अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, मंडल इंजीनियर सामान्य श्री पी पी कुजूर एवं सम्बंधित विभागों के सीनियर सेक्शन इंजीनियरों ने सभी कोचिंग डिपो के साथ-साथ वाराणसी मंडल के विभिन्न अनुरक्षण तथा मेकेनिकल कार्यालयों में श्रृष्टि के सबसे बड़े शिल्पीकार प्रथम अभियन्ता,यंत्रों के देवता भगवान श्री विश्व कर्मा जी के जयन्ती पर पूजन अर्चन कर अपने कार्य क्षेत्र में सभी कार्य सफलता के साथ साधने की कामना की।