36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी , रामनगर / दिनांक 21.07.2023 को श्री अजय कुमार सिंह ( आईपीएस) पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग,वाराणसी के द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी का भ्रमण व निरीक्षण तथा प्रशासनिक भवन के आधुनिकीकरण का लोकार्पण किया गया। महोदय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस) के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्ड पहुंचकर गार्द की सलामी ली गई तथा क्वार्टर गार्ड के सामने के मैदान में फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात प्रशासनिक भवन पहुंचकर कार्यालय के आधुनिकीकरण के पश्चात नए स्वरूप का लोकार्पण किया गया।

तथा प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, स्टेनो कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया. तथा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई। निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें समस्त जवानों से व्यक्तिगत सामूहिक समस्या पूछा गया. सभी ने कुशलता प्रकट किए. महोदय द्वारा अपने संबोधन में वाहिनी की हरियाली व साफ सफाई को लेकर समस्त अधिकारी कर्मचारी को बधाई दी गई. भविष्य में भी इसी तरह बनाए रखने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन किया गया. महोदय द्वारा जीवन में योग के महत्व पर विस्तृत से चर्चा की गई. तथा जवानों को प्रत्येक दिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया. स्पोर्ट टीम के खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर पुरस्कृत किया गया. तथा उत्कृष्ट बैंड वादन हेतु बैंड टीम को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!