विवेक शुक्ला को दूरसंचार मंत्रालय ने सलाहकार समिति का सदस्य बनाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता विवेक शुक्ला को भारत सरकार दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है।
श्री शुक्ला सीवान के लिए लगातार संधर्षरत रहते हैं इससे पहले कई अहम मुद्दों को संसद और बिहार विधानसभा मे उठवा चुके हैं।
सीवान के निवासी शुक्ला जीरादेई विधानसभा के राजेन्द्र कुष्ठाश्रम का मुद्दा सिवान की सााँसद कविता सिंह दवारा संसद में उठवा चुके हैं।उनके सदस्य बनाये जाने पर सांसद कविता सिंह और जद यू नेता अजय सिंह ने बधाई दी है।
यह भी पढ़े
महिला उद्यमियों के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर चर्चा होनी चाहिये.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने बढ़ते ठंड को देखते हुए कपड़ा और कम्बल का किया वितरण.
जीतनराम मांझी ने ब्राह्मणों को गाली दी, फिर की क्षमा याचना.
सभ्यता को तलवार और संस्कृति को कट्टरता से कुचलने की कोशिश क्यों होती रही?
क्या विवाह की न्यूनतम उम्र बढ़ाकर लड़कियों को सपने साकार करने का अवसर दिया गया है?