महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती समारोह सम्पन्न

महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती समारोह सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाताा में पूरे उत्साह एवं भव्यता के साथ स्वामी विवेकानंद जी की पावन जन्मजयंती और तदनुसार ‘विश्व युवा दिवस’ के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आरंभ लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय के प्राचार्य शम्भुशरण तिवारी प्रबंधकारिणी समिति के सचिव ओमप्रकाश दुबे, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, विभाग संयोजक प्रो. रवीन्द्र पाठक, गोपेश्वर कॉलेज से विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित अतिथिगण प्रो. डॉ सुबोध कुमार, प्रो. डॉ मनोज कुमार तथा प्रो. डॉ अरविन्द कुमार कार्यक्रम प्रमुख डॉ संतोष सिंह ने दीपप्रज्ज्वलन करके किया। वंदना एवं स्वागत-गीत का दायित्व संगीताचार्य मुरली मनोहर मिश्र ने संभाला।

प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष पांडेय ने अतिथि परिचय कराया। विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने विवेकानंद की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए प्रस्तावना उद्बोधन प्रदान किया। सचिव ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि छात्रों द्वारा विवेकानंद जी की पावन शिक्षाओं को जीवन एवं व्यवहार में उतारे बिना उनका कोई अर्थ नहीं।

अनेक छात्रों ने अपने भाषण में विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने धन्यवादज्ञापन करते हुए विवेकानंद को ‘रीयल यूथ आइकॉन’ बताते हुए उनकी शिक्षाओं पर चलने का आग्रह किया। ‘विश्व युवा दिवस’ के इस अवसर पर आयोजित भाषण, चित्रकला, रंगोली, उक्ति-वाचन आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य आचार्य शचीकान्त त्रिपाठी ने किया। सहयोग में श्रीमती अनामिका पांडेय रहीं। मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी की इस दौरान सक्रिय भागीदारी रही। इनमें रामनाथ सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय, सरोज मिश्र, शंभुनाथ तिवारी, मनोज सिंह, योगेन्द्र राय, अशोक सिंह, मनोज पाठक, संजय सिंह, कुंदन कुमार, ज्योति साह, अंकिता कुमारी, सुमन कुमारी, श्रीमती प्रीति, श्रीमती माधवी लता आदि विभिन्न दायित्वों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लगे रहे। विद्यालय के सभी कर्मचारियों की भूमिका भी प्रभावी एवं सराहनीय रही।

ध्यातव्य है कि आज विद्यालय के प्रांतीय समूह निरीक्षण का द्वितीय एवं अंतिम दिवस भी था जिसके अंतर्गत कक्षाकक्ष, अध्यापन कौशल, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति देखी गई। अपराह्न तीन बजे अधिकारियों के साथ बैठक में समस्त कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। शांति मंत्र द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ!

यह भी पढ़े

आरा में 500 रुपये के विवाद में युवक की दोनों आंखें फोड़ी, फिर गला दबाकर की हत्या

मुजफ्फरपुर मकरा गैंग का कांटी में खौफ, चोरी से रोका तो अपराधियों ने मारी गोली

मधेपुरा पुलिस ने शटर काटकर, चोरी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, अपराधी के साथ हथियार बरामद

जमुई में कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद

दरभंगा में अजब गजब चोर गैंग, स्कार्पियो कार से करते हैं बकरियों की चोरी

मोतिहारी में पेट्रोल पंप लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार में वकील के मुंशी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!