महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न

महावीरी विजयहाता में विवेकानंद जयंती सह स्वालम्बी पूर्व छात्र (एल्युम्नाई) मिलन समारोह सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गौरव माने जाने वाले विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में विद्यालय के स्वावलंबी पूर्व छात्रों यानि एल्युम्नाई का एकदिवसीय मिलन समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। स्वामी विवेकानंद जी की पावन जन्मजयंती, तदनुसार ‘विश्व युवा दिवस’ के अवसर पर यह आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का आरंभ लोक शिक्षा समिति, बिहार के सीवान विभाग के निरीक्षक राजेश कुमार रंजन, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, सहसचिव ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, प्रांतीय प्रचार-प्रसार प्रमुख नवीन सिंह परमार तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सीवान के विभाग प्रचारक रौशन राणा ने दीपप्रज्ज्वलन करके किया। वंदना एवं स्वागत-गीत का दायित्व श्री मुरली मनोहर मिश्र तथा श्रीमती सुधा पांडेय ने संभाला।

प्रभारी प्रधानाचार्य मंगलदेव राय ने अतिथि परिचय कराया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अजीत कुमार ओझा एवं सहायक आशुतोष पांडेय ने बताया कि इस मिलन समारोह में विद्यालय के केवल वैसे पूर्व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जो स्वावलंबी हो चुके हैं, यानि जो किसी सरकारी या निजी सेवा में अथवा स्वयं के किसी व्यवसाय आदि में लगकर अपने पैरों पर खड़े हो चुके हैं। विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन ने विवेकानंद की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए प्रस्तावना उद्बोधन प्रदान किया।

कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि छात्रों द्वारा विवेकानंद जी की पावन शिक्षाओं को जीवन एवं व्यवहार में उतारे बिना उनका कोई अर्थ नहीं। अनेक पूर्व छात्रों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किए, इनमें आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व छात्र मुकेश कुमार, स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अमित कुमार, शुभम गुप्ता, डॉ पंकज कुमार सिंह तथा डॉ अजित कुमार सिंह प्रमुख थे। प्राचार्य शंभु शरण तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय का अद्यतन वृत्त प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्रों को विद्यालय के तृतीय तल पर स्थित संगीत, गणित, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान आदि विषयक प्रयोगशालाओं को देखने के लिए आग्रह भी किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन का कार्य आचार्य प्रवीण चन्द्र मिश्र ने किया।

मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख संतोष कुमार तथा डॉ राम इकबाल गुप्ता सहित विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अन्य कई सदस्य भी उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी की इस दौरान सक्रिय भागीदारी रही। इनमें रामनाथ सिंह, राकेश वर्मा, सच्चिदानंद तिवारी, सरोज मिश्र, शंभुनाथ तिवारी, मनोज सिंह, योगेन्द्र राय, सत्येंद्र सिंह, देवानंद श्रीवास्तव, मनोज पाठक, संजय सिंह, अनीता आचार्या, ज्योति कुमारी,अशोक सिंह, रीत भारद्वाज, कुमारी मोनिका, अर्चना सिंह आदि विभिन्न दायित्वों में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लगे हुए हैं। विद्यालय के कर्मचारियों की भूमिका भी प्रभावी एवं सराहनीय है।

यह भी पढ़े

युवाओं में आधुनिक शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : प्राचार्य

स्वामी विवेकानन्द जन्म दिवस विशेष : भारतीय जनमानस के लिए स्‍वामी जी का योगदान

डीडीसी ने बनसोही पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का किया उद्घाटन

स्वामी विवेकानंद: बड़े नहीं छोटे कर्मों से निर्धारित होता है चरित्र

बाराबंकी की खबरें :  एबीवीपी बदोसराय इकाई ने मनाया युवा दिवस

एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

एक और हिल स्‍टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात

बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार

वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई

सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!