ऐप पर पढ़ें
Vivo के दो दमदार स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, कंपनी जल्द ही चीन में Vivo S17 Series के स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी Vivo S17e को पहले ही लॉन्च कर चुकी है और अब लगता है कि कंपनी Vivo S17 और S17 Pro को लॉन्च करने के लिए जोर शोर से काम कर रही है। हाल ही में एक वीबो पोस्ट में, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Vivo S17 और S17 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। टिप्स्टर ने वीवो S17 और S17 प्रो के चिपसेट, कैमरा, बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल के बारे में बताया है। कहा जा रहा है कि कंपनी इन्हें 30 मई को लॉन्च करेगी। क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
लीक के अनुसार, Vivo S17 स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर से लैस हो सकता है। जबकि फोटोग्राफी के लिए, फोन में ऑटोफोकस-इनेबल 50-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ ओआईएस सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा मिलने का अनुमान है। फोन में 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो क्विक चार्जिंग के लिए 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
इतनी होगी Moto Edge 40 की कीमत, फ्लिपकार्ट ने गलती से खोला राज; देखें बजट में है या नहीं
S17 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सेल के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। रियर में ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा हो सकता है। फोन के 4500 एमएएच बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जो तेज चार्जिंग के लिए 80W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।