ऐप पर पढ़ें
वीवो (Vivo) जल्द ही मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Vivo 17 को लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज में वीवो के तीन नए हैंडसेट्स- Vivo S17e, S17 और S17 Pro को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस सीरीज के S17 और S17 Pro के खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार वीवो के ये फोन पावरफुल प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आएंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार कंपनी S17 में स्नैपड्रैगन 778G या स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट ऑफर कर सकती है। वहीं, S17 Pro में आपको डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। यह वही चिपसेट है, जो कंपनी वीवो V16 Pro में ऑफर कर रही है। डिस्प्ले की बात करें तो, लीक के अनुसार S17 और S17 प्रो में कंपनी 1.5K पिक्सल रेजॉलूशन के साथ OLED स्क्रीन ऑफर कर सकती है। इस लीक में फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले के साइज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इन फोन में जो डिस्प्ले ऑफर करेगी वह कर्व्ड एज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करने वाली है। यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। इसके अलावा इनमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी देखने को मिलेगा।
AI की दुनिया में गूगल करेगा बड़ा धमाका, बढ़ेगी माइक्रोसॉफ्ट की टेंशन
डिवाइसेज के रियर पैनल पर ऑफर किए जाने वाले बाकी कैमरों के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। S17 और S17 प्रो में ऑफर की जाने वाली बैटरी कितने mAh की होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, लीक में यह जरूर कहा गया है कि फोन में मिलने वाली बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बताते चलें कि ये फोन सबसे पहले चीन में एंट्री करेंगे।
(Photo: gagadget)