ऐप पर पढ़ें
वीवो (Vivo) आजकल आपनी S17 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। नई सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच इस अपकमिंग सीरीज के मिड-रेंज फोन Vivo S17e को डीजिटल चैट स्टेशन के अकाउंट पर देखा गया है। यह जानकारी ITHome और एक दूसरे सोर्स ने दी है। कुछ हफ्तों पहले इस फोन को गूगल प्ले कंसोल और 3C सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया था।
दिलचस्प बात यह है कि फोन को कथित तौर पर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है, जिसमें इसके फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के साथ कीमत भी लीक हुई है। हालांकि, अब यह फोन ऑफिशियल वेबसाइट से हट गया है। फिलहाल आइए जानते हैं कि कंपनी इस फोन में क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 6.78 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। पंच-होल डिजाइन वाला यह डिस्प्वे 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करेगी। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की थिकनेस 7.4mm होगी। बैटरी की बात करें तो यह फोन 4600mAh की बैटरी से लैस होगा। फोन में ऑफर की जाने वाली यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देने वाली है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करेगा। कंपनी का यह 5G फोन सबसे पहले चीन में एंट्री करेगा। इसकी कीमत 2499 युआन (करीब 29,500 रुपये) हो सकती है।
टेंशन में गूगल, इन-ऐप पेमेंट के चक्कर में बढ़ सकती है मुश्किल
(Photo: gearrice)