ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo की ओर से बीते दिनों दो नए 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए थे, जिनपर अब बंपर डिस्काउंट मिलने की घोषणा की गई है। कंपनी बजट सेगमेंट में दो 5G स्मार्टफोन्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G लेकर आई है, जिनकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से कम है। अब फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही सेल में इन स्मार्टफोन्स को चुनिंदा डिस्काउंट्स के चलते और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days सेल 4 मई से शुरू होने जा रही है और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को इसका अर्ली ऐक्सेस अभी से मिलने लगा है। नई Vivo T2 5G सीरीज के फोन्स में कंपनी ने स्लीक डिजाइन के अलावा पावरफुल परफॉर्मेंस और दमदार कैमरा पर फोकस किया है। भारत में एक के बाद एक नए शहरों में 5G सेवाएं रोलआउट होने के साथ ही सस्ते 5G फोन्स की मांग भी बढ़ी है। यही वजह है कि वीवो ने दो नए विकल्प पेश किए हैं।
बेस्ट बैटरी वाले टॉप-5 बजट फोन्स, सबकी कीमत 15,000 रुपये से कम
Vivo T2 5G सीरीज पर इतना डिस्काउंट
भारतीय मार्केट में Vivo T2 5G के दो वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें से 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। दूसरे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 20,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। ऑफर्स की बात करें तो इस फोन को HDFC बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 1500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
वहीं, दूसरे Vivo T2x 5G को तीन रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। यह फोन 4GB+128GB स्टोरेज, 6GB+128GB स्टोरेज और 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट्स में आती है, जिनकी कीमत क्रम से 12,999 रुपये; 13,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड्स के साथ इस डिवाइस पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Vivo X90 Series के दो धांसू कैमरा फोन लॉन्च, पहली सेल में ही बंपर डिस्काउंट पर खरीदें
ऐसे हैं Vivo T2 5G सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने Vivo T2 5G में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया है। फोन में OIS सपोर्ट वाला 64MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है, इसके साथ 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS दिया गया है। Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आने वाले इस फोन में 8GB तक रैम मिलती है और 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh बैटरी दी गई है।
दूसरे Vivo T2x 5G में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 50000mAh बैटरी दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस बजट फोन के रियर पैनल पर 50MP मेन लेंस के साथ 2MP सेकेंडरी सेंसर मिलता है और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा को इसका हिस्सा बनाया गया है। फोन Android 13 पर आधारित FunTouchOS के साथ आता है।