ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी Vivo भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दो सस्ते 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है और इनसे जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ गई है। दोनों ही नए स्मार्टफोन्स Flipkart से खरीदे जा सकेंगे और इनका प्रोडक्ट पेज लाइव हो चुका है। नए डिवाइसेज Vivo की T-सीरीज का हिस्सा बनाए जाएंगे। नई T2 5G सीरीज के पेज पर दो स्मार्टफोन्स का जिक्र है, जिन्हें Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G दोनों स्मार्टफोन्स का डिजाइन टीजर इमेज में दिखा है लेकिन अभी कंपनी ने इनके नाम नहीं कन्फर्म किए हैं। इससे पहले Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G दोनों को गूगल सपोर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट में देखा गया था। इन स्मार्टफोन्स की प्ले कंसोल लिस्टिंग से कई की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। साथ ही नए डिवाइसेज की कीमत से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है।
6000 रुपये की छूट पर 50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo फोन, यहां से खरीदें
ऐसे होंगे नए वीवो स्मार्टफोन्स के फीचर्स
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G में फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकता है। दोनों ही डिवाइसेज में Android 13 पर आधारित FunTouchOS मिलेगा। संकेत मिले हैं कि Vivo T2 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर और Vivo T2x 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। हालांकि, बाकी कैमरा स्पेसिफिकेशंस से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है।
इतनी होगी नए वीवो डिवाइसेज की कीमत
दोनों ही नए स्मार्टफोन्स को कंपनी 20,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। संकेत मिले हैं कि Vivo T2x 5G कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, नई सीरीज के बाकी स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डेट के लिए अभी इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें: धांसू 64MP कैमरा फोन 18,000 रुपये तक सस्ते में, AMOLED डिस्प्ले और 44W चार्जिंग भी
बता दें, वीवो अगले कुछ दिनों में चीन में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है, जिसमें कंपनी के नए टैबलेट के अलावा फोल्डेबल फोन्स Vivo X Fold 2 and Vivo X Flip भी लॉन्च किए जाएंगे।