ऐप पर पढ़ें
नया फोन खरीदने का प्लान है, तो बस एक दिन और रुक जाइए। वीवो का दमदार स्मार्टफोन कल यानी 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। दरअसल, वीवो अपकमिंग Vivo T2 5G लाइनअप के साथ टी-सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार करने जा रही है। फोन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर पहले ही लाइव है, जिसमें कंपनी ने फोन की डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स का खुलासा किया गया है। अपकमिंग फोन Vivo T1 5G का अपग्रेड वर्जन है, जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था। वीवो T2 5G में फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट होगा।
फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज पर शेयर किए गए डिटेल्स के अनुसार, वीवो T2 5G स्मार्टफोन 11 अप्रैल को भारत में अपना डेब्यू करेगा। अपकमिंग वीवो T2 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन के साथ अन्य डिटेल्स को लैंडिंग पेज पर टीज किया गया है। फोन OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सेल के मेन कैमरे के साथ आएगा। इसमें 2 मेगापिक्सेल का बोकेह कैमरा भी होगा।
भारत में धूम मचा रहे 108MP कैमरे वाले ये तीन फोन, सबसे सस्ता ₹19,999 का 5G OnePlus फोन
इसके अलावा, फ्लिपकार्ट लैंडिंग पेज से यह भी पता चला है कि फोन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 6000000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ एक फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। Vivo T2 5G स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस होगा।
फोन को हाल ही में मॉडल नंबर V2240 के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था। लिस्टिंग ने हिंट दिया कि फोन ने सिंगल-कोर में 678 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,933 स्कोर प्राप्त किए हैं। इसके अलावा, यह 5.33GB रैम के साथ दिखाया गया है, जो पेपर पर 6GB में ट्रांसलेस कर सकता है। Vivo T2 5G के टॉप पर कस्टम यूआई के साथ एंड्रॉइड 13 चलाने की उम्मीद है।
महंगा होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे ये फोन, 60 फीसदी लोग इस मॉडल के दीवाने
वीवो T2 5G, पुराने Vivo T1 5G की जगह लेगा, जिसे पिछले साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट से लैस है, जो 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। वीवो टी1 5जी में 6.58 इंच का फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है और यह 240 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा भी मिलता है।