ऐप पर पढ़ें
वीवो (Vivo) आजकल T2 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने तैयारी में लगा है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन- Vivo T2 और Vivo T2x को लॉन्च करने वाली है। कुछ दिन पहले आई प्राइसबाबा की एक लीक में इस सीरीज के बारे में कहा गया था कि यह 15 अप्रैल के आसपास लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की नई सीरीज के फोन्स की कीमत 20 हजार रुपये कम होगी। अब माई स्मार्ट प्राइस की एक नई रिपोर्ट आई है। इसमें इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की रैम के अलावा इनके स्टोरेज और कैमरा डीटेल्स शेयर किए गए हैं।
8जीबी तक की रैम ऑप्शन में आएंगे फोन
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी वीवो T2 को दो वेरिएंट- 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज में आएगा। वहीं, T2x रैम को कंपनी इन दोनों वेरिएंट के साथ 4जीबी रैम वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी। इसी साल फरवरी में वीवो T2 5G को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया था। इस लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर करेगी।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। वीवो T2x की बात की बात करें को गूगल प्ले कंसोल पर यह फोन iQOO Z7i के साथ देखा गया है।
50MP कैमरे वाला iQOO का नया 5G फोन, 120Hz डिस्प्ले के साथ मिलेगी 80W चार्जिंग
इस फोन में कंपनी 8जीबी तक की रैम ऑफर करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले देने वाली है। ओएस की बात करें तो यह फोन भी ऐंड्रॉयड 13 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। बताते चलें कि फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।