ऐप पर पढ़ें
दमदार कैमरे वाले वीवो फोन भारत में धूम मचाने आ रहे हैं। कंपनी अपने Vivo X90 Series स्मार्टफोन को अप्रैल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है। वीवो एक्स90 लाइनअप में Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जो पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च हो चुके हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया है, लेकिन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट एक लोकप्रिय टिपस्टर ने लीक कर दी है। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो पहले से ही वैश्विक बाजारों में उपलब्ध हैं। वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो दोनों में 6.78 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है।
पहले जानिए वीवो X90 सीरीज में क्या है खास
वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो को पिछले साल चीन में वीवो एक्स90 प्रो प्लस के साथ लॉन्च किया गया था। दोनों पूर्व स्मार्टफोन 6.78 इंच के फुल-एचडी प्लस (1260×2800 पिक्सेल) एमोलेड स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। ये फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड फनटच ओएस 13 पर चलते हैं और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर से लैस हैं। स्मार्टफोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी है।
भारत में धूम मचा रहे 108MP कैमरे वाले तीन फोन, सबसे सस्ता ₹19,999 का
फोटोग्राफी के लिए, दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आते हैं। वीवो एक्स90 में 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट कैमरा और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। जबकि, वीवो एक्स90 प्रो के कैमरे में 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX989 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का 50mm IMX758 सेंसर और 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी सेंसर भी है।
इसके अलावा,वीवो एक्स90 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4810mAh की बैटरी है, हालांकि, वीवो एक्स90 सीरीज के प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4870mAh बैटरी है।
आ रहा 8GB रैम और 64MP कैमरे वाला खूबसूरत 5G फोन, 30 अप्रैल तक ₹2000 सस्ता मिलेगा
भारत में इतनी होगी वीवो X90 सीरीज की कीमत
लोकप्रिय टिपस्टर योगेश बरार के हवाले से प्राइसबाबा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो भारत में 26 अप्रैल को लॉन्च होंगे। टिपस्टर ने अपकमिंग फोन की संभावित प्राइस रेंज को भी शेयर किया है। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो की कीमत 60,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।