Vivo X90 Series with 1-inch Sony IMX989 Main Camera to launch soon in india – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Vivo की ओर से भारतीय मार्केट में Vivo X90 सीरीज का लॉन्च कन्फर्म किया गया है। कंपनी इस सीरीज के दो कैमरा फोन्स को ग्लोबल मार्केट में पहले ही उतार कर चुकी है और अब इन्हें भारत में उतारा जाएगा। Vivo X90 और Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो चुके हैं। ये डिवाइसेज प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा होंगे और कंपनी इन्हें आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से टीज कर रही है। हालांकि, चीन में लॉन्च Vivo X90 Pro Pro मॉडल भारत में नहीं लॉन्च किया जाएगा। 

वीवो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नई Vivo X90 सीरीज का लॉन्च टीज किया है। 30 सेकेंड के टीजर वीडियो में फ्लैगशिप सीरीज का गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखा है। कंपनी ने Zeiss के साथ कोलैबरेशन में नए डिवाइसेज में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। हालांकि, अभी तक भारत में इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस को कंपनी 26 अप्रैल को होने वाले लॉन्च इवेंट में पेश कर सकती है। 

एकसाथ दो धांसू 5G फोन लाई Vivo, दमदार फीचर्स और कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू

Vivo X90 और Vivo X90 Pro के स्पेसिफिकेशंस

नई फ्लैगशिप सीरीज के Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलता है। 32MP फ्रंट कैमरा सेंसर के लिए इन स्मार्टफोन में होल-पंच कटआउट दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स का डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है और इनके साथ 1300nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इन फोन्स में MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलेगा और इमेज प्रोसेसिंग के लिए V2 Chip मिलेगी। 

तुरंत बदलें अपने स्मार्टफोन की ये सेटिंग्स, सारी बातें सुन रही है कंपनी

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X90 Pro में 50MP Sony IMX989 1-इंच प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल 50mm IMX758 पोर्ट्रेट सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं, Vivo X90 में 50MP Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP 50mm पोट्रेट कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है।  Vivo X90 Pro में 4,870mAh और Vivo X90 में 4,810mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और दोनों फोन्स में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!