vivo Y100 and Y100A with color changing technology get price drop here is the new price – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo की ओर से भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बीते दिनों मिडरेंज सेगमेंट में दो 5G स्मार्टफोन्स Vivo Y100 और Vivo Y100A पेश किए गए थे। अब इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती कर दी गई है और इन्हें प्राइस कट के अलावा डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। दोनों 5G स्मार्टफोन अब 1000 रुपये सस्ते कर दिए गए हैं, साथ ही बैंक ऑफर्स के चलते इनपर 2000 रुपये का कैशबैक अलग से दिया जा रहा है। 

 Vivo Y100 और Vivo Y100A की शुरुआती कीमत पहले 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 24,999 रुपये थी, जो अब 23,999 रुपये हो गई है। वहीं, Vivo Y100A के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरियंट को अब 26,999 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ग्राहक अगर ICICI, SBI, Yes Bank और IDFC First Bank जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2000 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक मिल सकता है। 

एकसाथ दो 5G स्मार्टफोन्स लाई Vivo, कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू

फ्लिपकार्ट पर लाइव हुई नई कीमत 

वीवो के दोनों स्मार्टफोन्स को नए इफेक्टिव प्राइस पर आज 23 मई से ही शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ये वीवो के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स से भी नई कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। ऑफर्स के अलावा इन्हें नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है और इनके साथ V-शील्ड प्रोटेक्शन भी ऑफर किया गया है। 

Vivo Y100 के स्पेसिफिकेशंस

प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाले Vivo Y100 में फ्लोराइट AG ग्लास टेक्नोलॉजी के साथ कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया गया है। इसे तीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है, जिनमें से दो कलर बदलते हैं। ये ऑप्शंस- पैसिफिक ब्लू, ट्वाइलाइट गोल्ड और मेटल ब्लैक हैं। दमदार MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 64MP OIS ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे 4K हाई-डेफिनिशन वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 

जबर्दस्त बैटरी वाले टॉप-5 बजट फोन्स, दमदार परफॉर्मेंस और तगड़ा कैमरा भी

Vivo Y100A के स्पेसिफिकेशंस

बड़े 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस वीवो फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ लैग-फ्री परफॉर्मेंस मिलती है। इसके 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप को एंटी-शेक टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और इसमें पोर्ट्रेट मोड या सुपर नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस डिवाइस में भी दो कलर चेंजिंग वेरियंट- पैसिफिक ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड के अलावा तीसरा मेटल ब्लैक वेरियंट मिलता है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!