इंतजार खत्म! Vivo ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपने Vivo Y100A स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। नए फोन में कलर बदलने वाला बैक पैनल है, जो वीवो वाई100 के समान है, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था। नए वीवो वाई100ए में 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर सै लैस है, जो 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में तीन रियर कैमरे हैं और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh बैटरी है।
सबसे पहले जानें Vivo Y100A की खासियत
वीवो वाई100ए में 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन के साथ है। डिवाइस में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, DCI-P3 कलर गैमट, 1,300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और सेल्फी कैमरा के साथ वाटर-ड्रॉप-शेप्ड कटआउट है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस है। हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा, फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है, यानी फोन में कुल 16GB रैम मिलेगी।
200MP कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन, पूरे ₹35000 कम में मिला रहा 12GB रैम मॉडल; 19 मिनट में होगा फुल चार्ज
फोन फनटच ओएस 13 विद एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है। हैंडसेट के पीछे एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। 64 मेगापिक्सेल सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस है। 64 मेगापिक्सेल सेंसर में f/1.79 अपर्चर, कई फोटोग्राफी मोड और ओआईएस सपोर्ट है। वहीं दूसरी ओर, दोनों 2 मेगापिक्सेल सेंसर में f/2.4 अपर्चर है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है जिसमें f/2.0 अपर्चर है।
फोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे कई फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 158.91×75.53×7.73 एमएम और वजन 181 ग्राम है।
कल आ रहा है 64MP कैमरे वाला खूबसूरत 5G फोन, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी जोरदार
Vivo Y100A की कीमत और उपलब्धता
हालांकि, अभी तक, कंपनी ने वीवो वाई100ए की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वीवो की भारतीय वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन मेटल ब्लैक, ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।