ऐप पर पढ़ें
15 से 20 हजार रुपये तक की रेंज में नया फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की लिमिटेड टाइम डील आपके लिए ही है। इस डील में Vivo Y22 MRP से काफी काफी कम दाम में आपका हो सकता है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 19,990 रुपये है। लिमिटेड टाइम डील में फोन 16,499 रुपये में आपका हो जाएगा। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1240 रुपये तक और कम किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में फोन 15,600 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट पुराने डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
वीवो Y22 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले काफी शानदार है। इसमें कंपनी 6.55 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगाापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
नए आईफोन में सोनी का जबर्दस्त कैमरा, मिलेगा फोटोग्राफी का असली मजा
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: eraspace)