ऐप पर पढ़ें
नया फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वीवो को नया फोन भारत में डेब्यू करने वाला है। दरअसल, वीवो भारत में वाई-सीरीज का नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। 91मोबाइल्स हिंदी की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग वीवो Y36 4G में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी समेत कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। लॉन्च से पहले फोन की कीमत और लॉन्च डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई है।
नए होने वाले हैं ये Redmi फोन, आया MIUI 14 अपडेट; कंपनी ने बताए नाम
Vivo Y36 4G लॉन्च डिटेल और कीमत (संभावित)
टिप्स्टर पारस गुगलानी ने बताया कि अपकमिंग वीवो Y36 4G स्मार्टफोन, मॉडल नंबर V2247 के साथ, मई के महीने में लॉन्च किए जाने की संभावना है। टिप्स्टर के मुताबिक, वीवो वाई36 4जी की कीमत भारत में 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स की घोषणा नहीं की है।
सबसे सस्ता मिल रहा हरे रंग का 5G OnePlus फोन; इसमें 108MP कैमरा, 8GB रैम
Vivo Y36 4G के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)
वीवो वाई36 4जी में 6.8 इंच का एलसीडी डिस्प्ले हो सकता है। फिलहाल Vivo Y36 4G के रिफ्रेश रेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अपकमिंग स्मार्टफोन के मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, Vivo Y36 4G में रियर पर 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा होगा। बाकी सेंसर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं है। अपकमिंग वीवो Y36 4G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।