ऐप पर पढ़ें
टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) अपने प्रीपेड प्लान्स में तगड़े बेनिफिट ऑफर कर रही है। अगर आप अपने लिए कम कीमत में बेस्ट बेनिफिट वाले प्लान की तलाश में हैं, जो वोडाफोन-आइडिया के पास आपके लिए धांसू ऑप्शन मौजूद है। हम बात कर रहे हैं कंपनी के 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्लान की। इन प्लान में कंपनी डेली 3जीबी तक डेटा के साथ 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इसके अलावा इन प्लान में तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में आपको क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे।
399 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह किफायती प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि यह प्लान 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है। कंपनी इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में कंपनी कई अडिशनल बेनिफिट भी ऑफर कर रही है। अगर आप इस प्लान को सब्सक्राइब करेंगे तो आपको तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी इस प्लान में बिंज ऑल नाइट भी दे रही है। इसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड भी डेटा दे रही है। प्लान में कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर भी ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को हर महीने 2जीबी तक डेटा डिलाइट्स भी मिलेगा। यह प्लान Vi movies & TV का फ्री ऐक्सेस भी दे रहा है।
वनप्लस का नया 5G फोन हुआ 23 हजार रुपये सस्ता, 31 मई तक बंपर सेल
499 रुपये वाला प्लान
अगर आपको हर दिन 3जीबी डेटा का मजा लेना है, तो इस प्लान को सब्सक्राइब करा सकते हैं। यह प्लान भी 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा देता है। कंपनी इसमें रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। प्लान में आपको तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान Vi movies and TV ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इस प्लान में भी कंपनी बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स दे रही है।
(Photo: Freepik)