बिहार में जमीन सर्वे के खिलाफ उठी आवाज, सरकार को मिली चेतावनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
बिहार में चल रहे जमीन सर्वे के खिलाफ विरोध की आवाजें उठने लगी हैं। राज्य सरकार द्वारा तेज़ी से चलाए जा रहे इस सर्वे अभियान पर कुछ स्थानीय क्षेत्रों में असहमति देखने को मिल रही है। किसानों और किसान नेताओं ने इस सर्वे के खिलाफ विरोध दर्ज करते हुए सरकार को चेतावनी दी है।
किसान नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार ने इस सर्वे को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए, तो राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उनका मानना है कि जमीन सर्वे का मौजूदा तरीका किसानों के हितों के खिलाफ है और इससे उनकी जमीनों पर खतरा बढ़ सकता है।
कई जिलों में किसानों ने खुलेआम प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी भेजा है। इसमें मांग की गई है कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया को तत्काल रोका जाए और किसानों से संवाद स्थापित कर उचित समाधान निकाला जाए।
सरकार की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि अगर विरोध और तेज हुआ, तो यह सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।