लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति की ओर से “वन मल्टीपल वन एक्टिविटी” के तहत रक्त केंद्र में किया गया स्वैच्छिक रक्तदान:
स्वैच्छिक रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना लायंस क्लब का पहला लक्ष्य: डॉ एसके पाण्डेय
शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया
स्वैच्छिक रक्तदान: नोडल अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गैर सरकारी संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति की ओर से “वन मल्टीपल वन एक्टिविटी” के तहत सदर अस्पताल परिसर स्थित रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब से जुड़े पदाधिकारियों सहित दर्जनों महिला व पुरुष सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल सह उत्तर बिहार के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, जोन चेयर पर्सन सीमा पाण्डेय, रीजन चेयरपर्सन अजय कुमार सिन्हा उर्फ़ बिट्टू, लायंस क्लब महाराजगंज रघु शांति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप कांत के अलावा लायन ममता पुतुल, लायन वासुदेव प्रसाद, ऋषिन्द्र कुमार पप्पू, आनंद प्रकाश, सोनी गुप्ता और सुभम गुप्ता, रंजीत प्रसाद, आदित्य सहित दर्जनों सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया।
जबकि इस अवसर पर लायन धर्मेंद्र रस्तोगी, रक्त केंद्र के वरीय लैब टेक्नीशियन धर्मवीर कुमार, एलटी मनोज कुमार और गुड्डू कुमार, वरीय परामर्शी उर्मिला कुमारी, परामर्शी पूनम कुमारी, डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
स्वैच्छिक रक्तदान से जरूरतमंदों को समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना लायंस क्लब का पहला लक्ष्य: डॉ एसके पाण्डेय
किया गया है। क्योंकि जिले में भीषण दुर्घटना, प्रसव से संबंधित जटिल मामलों के निष्पादन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से जिलेवासियों को अक्सर रक्त की जरूरत होती है। इसके साथ ही थैलेसीमिया जैसी गंभीर लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व जिलापाल सह उत्तर बिहार के प्रख्यात नेत्र सर्जन डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि स्थानीय लायंस क्लब छपरा सारण की सहयोगी संस्था लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक सदस्यों सहित अन्य लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है। क्योंकि जिले में भीषण दुर्घटना, प्रसव से संबंधित जटिल मामलों के निष्पादन सहित विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से जिलेवासियों को अक्सर रक्त की जरूरत होती है।
शिविर में लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया
स्वैच्छिक रक्तदान: नोडल अधिकारी
रक्त केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ किरण ओझा ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक सदस्यों सहित अन्य के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। जिससे साधारण बीमारियों के अलावा थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित कई मरीजों को नियमित अंतराल पर रक्त की जरूरत पड़ती है। जो स्वैच्छिक तौर पर लोगों द्वारा रक्त दान करने से पूरी होती है। जिसको पूरा करने के लिए लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति द्वारा की गई पहल से आम लोग भी स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित होंगे। इससे रक्त केंद्र में पर्याप्त मात्रा में रक्त का भंडारण संभव होने से आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। हालांकि इसी तरह से सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक संगठनों से जुड़े सदस्यों सहित निजी तौर पर हर कोई रक्तदान कर सकता है।
यह भी पढ़े
विश्व हिंदी परिषद के शैक्षणिक प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष मनोनीत हुई डॉ. शिप्रा मिश्रा
मशरक की खबरें : महाराजगंज का बेहतर विकास होगा : अखिलेश
भेल्दी में मारपीट कर 5 हजार नगद सहित सोने की चेन छीन ली
राजनीति के अपराधीकरण का क्या अर्थ है?
पत्रकार कुणाल कुमार की हत्या कराने का आरोप भी लगा था!
महिला टीचर के साथ अगर घटना हुई तो कौन होगा जिम्मेदार?