वोट@24:बिहार के जमुई में विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

वोट@24:बिहार के जमुई में विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

शादी के बाद दुल्हन सीधे मतदान केंद्र पर पहुंच गई। हाथ में वोटर आईडी कार्ड और चूड़ा लेकर नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ शेखुपरा के चकदिवान के वसंती कन्या मध्य स्कूल में बने बूथ नंबर 66 पर पहुंची। दूल्हा भी शेरवानी और पगड़ी में थे। दोनों ने कहा कि शादी के मंडल से निकलकर सीधे बूथ पर पहुंचे और मतदान किया। दुल्हन सुष्मिता कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सभी लोगों का कर्तव्य है। इसलिए शादी के बाद हमलोग मतदान करने सीधे बूथ पर पहुंचे। सभी लोगों से अपील है कि वह भी अपने घरों से बाहर निकले और वोट करें।

मजबूत लोकतंत्र की एक दमदार और खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. शेखपुरा में ससुराल की चौखट पर कदम रखने से पूर्व नवदंपती ने पहला कदम मतदान केंद्र पर रखा. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए जमुई लोकसभा के शेखपुरा विधान सभा शेखपुरा के मतदान केंद्र संख्या 66 पर एक नवविवाहिता सुष्मिता कुमारी ने शादी के मंडप से निकलकर सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. सुष्मिता ने कहा कि लोकतंत्र इस महापर्व में हिस्सा लेना हमसब का कर्तव्य है. इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया.

ताली बजाकर लोगों ने किया स्वागत
मेंहदी वाले हाथों में सुहाग का सिंघोरा लिए और पति से साथ परिणय गांठ बांधे बिहार की बेटी सुष्मिता जब मतदान केंद्र पर पहुंची, तो वहां मौजूद मतदाता और मतदान कर्मी उर्जा से भर गए. मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर लोकतंत्र की प्रहरी इस बेटी का शानदार स्वागत किया. पति के साथ पहुंची सुष्मिता ने न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग किया,

बल्कि लोगों को देश के प्रति जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाया. सुष्मिता ने बताया कि वह पहली बार वोट दे रही है. इससे पहले उसकी शादी तय हो गई, लेकिन उसने ठान लिया कि हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. उसने बताया कि अपनी पसंद की सरकार बनाने और राष्ट्र निर्माण के लिए यह मौका पांच साल में एक बार आता है. उन्होंने कहा कि जब मैं वोट डाल सकती हूं तो वे सभी लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.

पत्नी के फैसले पर है नाज

सुष्मिता के पति प्रदीप ने भी कहा कि उसे अपनी पत्नी के फैसले पर उसे नाज है. इसके लिए विदाई की रस्म को रोक दिया गया. यह नजारा शेखपुरा विधान सभा के शहर चकदिवान के वसंती कन्या मिडिल स्कूल के बूथ संख्या 68 पर देखने को मिला जहां नवविवाहिता सुष्मिता अपने पति प्रदीप के साथ विवाह के पोशाक में ही वोट देने पहुंच गई. विवाहिता ने कहा कि वोट देने के बाद ही ससुराल के लिए रवाना हुई. सुष्मिता की शादी एक निजी मैरेज हाल में करीब दिन 8.30 बजे संम्पन्न हुआ और 8.32 बजे बूथ पर पहुंच गई. मंडप से बूथ तक जाने क साक्षी बाराती के साथ मुहल्ले के लोग बने और इस कार्य के लिए दूल्हा दुल्हन की लोगों ने जमकर सराहना की.

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना हम सभी का कर्तव्य
मैं पहली बार वोट दे रही हूं। वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित हूं। सभी लोगों को मतदान करना चाहिए। सुष्मिता ने कहा कि अपनी पसंद की सरकार चुनने और राष्ट्र निर्माण के लिए यह अवसर पांच साल में एक बार ही आता है। शादी के बाद सभी लोग रीति रिवाज में व्यस्त हो गए। पहली बार वोटिंग को लेकर मैं काफी उत्साहित थी। इसलिए मैं शादी के मंडप से सीधे मतदान केंद्र पहुंच गई।  लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना हम सभी का कर्तव्य है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!