राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदाताओं को शपथ
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रखंड के प्रांगण में मनाया गया इस अवसर पर प्रखंड के अतिरिक्त अन्य विभाग के पदाधिकारियों सहित कर्मचारियों ने भाग लिया।
बीडीओ राकेश कुमार चौबे के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ ग्रहण कराया गया शपथ ग्रहण लेते हुए कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाये रखेंगे तथा लोकतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित होकर बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
प्रखंड मुख्यालय के अतिरिक्त सभी मतदाता बूथों पर भी बीएलओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ सुनिल कुमार, राजस्व पदाधिकारी रौशन कुमार, एकाउंटेंट मनान अली, नाजिर बाबु चंद्र रजक, प्रधान लिपिक विजय चौधरी, संजय कुमार यादव, अंचल नाजिर हसमत अली सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे
यह भी पढ़े
स्वतंत्रता के 75 वर्ष की लंबी समयावधि में क्या बदलाव हुए है?
पति ने अपनी इच्छापूर्ति के लिए दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ मानवता की सारी हदें पार कर दी
अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के लिए ईरान तैयार,क्यों?
बिहार में सब्जी बेंचने वाला रातोंरात बन गया करोड़पति, एयर होस्टेस से रचा ली शादी, पढ़े पूरी कहानी
करें मतदान तो लोकतंत्र बने महान:राष्ट्रीय मतदाता दिवस.
क्या लोकतंत्र को दलबदल ने कमज़ोर किया है?