छिट पुट घटनाओं के साथ मतदाताओ ने 63.२%मतदान का किया प्रयोग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के दसवें चरण में अमनौर प्रखण्ड में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव काा मतदान छिट पुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। औसतन 63.2% प्रतिशत मतदान की खबर है। किसी क्षेत्र से मारपीट के अलावा अप्रिय घटना की खबर नहीं है। प्रखण्ड के दसवें चरण में आयोजित पंचायत चुनाव हल्की छिट पुट घटनाओं के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
बुधवार को पंचायत के बिभिन्न पदों के लिए मतदान में कुल 63.2%मतदाताओ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।प्रखण्ड के 18 पंचायतों में 146522 मतदाताओ के लिए 270 मतदान केंद्र बनाए गए थे।मतदान के लिए निर्धारित समय से पहले मतदान केंद्रों पर मतदाताओ की लंबी कतार वोटिंग के लिए कतार वद्ध मतदाता दिखे।मतदान केंद्र पर पुरुषों के अपेक्षा महिला मतदाताओ की संख्या अधिक देखी गई।
मतदान को लेकर मतदाताओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अधिकांश मतदान केन्द्रों पर शुरू से लेकर निर्धारित समय से अधिक देर तक मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही।
मतदाताओं ने घंटों तक कतारबद्ध होकर अपने चहेते उमीदवारों के पक्ष में धैर्यपूर्ण मतदान किया। हालांकि,कुछ मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के शुरूआती दौर में ईवीएम मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल इसकी संज्ञान लेते हुए वोटिंग सिस्टम को सुचारू किया।
बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि प्रखंड के पंचायतों में मतदान प्रतिशत से साबित होता है कि मतदाताओं ने पूरे उत्साह से मतदान करके प्रखण्ड में बेहतरीन प्रदर्शन किया
यह भी पढ़े
छपरा सांसद रूढ़ी अपने गृह क्षेत्र अमनौर स्थित बूथ पर पंचायत चुनाव में किया मतदान
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने केन-बेतवा नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी दी.
बच्चों के लिए कितना खतरनाक है ओमिक्रोन वैरिएंट ?
नही रहे रावत,देश को बहुत बड़ी क्षति
हेलीकाप्टर हादसे में सीडीएस रावत और उनकी पत्नी की मौत-वायुसेना.