बड़हरिया प्रखंड के मतदाताओं ने 10 पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, समर्थकों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में प्राथमिक प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति( पैक्स ) के मतदान के बाद बुधवार को हुई मतगणना में 15 पैक्सों में पांच पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष पद पर नये चेहरों ने बाजी मार ली। जबकि बाकी के 10 पैक्सों में निवर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने बाजी मार ली। बुधवार को बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया में बड़हरिया और सीवान सदर प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधकारिणी समिति सदस्य की मतगणना की गयी।
मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा तो सुबह से ही अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ फूलमालाओं के साथ स्कूल गेट और स्टेडियम में भारी संख्या मौजूद हो गयी। दिन के 10 बजे के बाद विजयी पैक्स अध्यक्षों के नाम घोषित होने लगे। मतगणना देर शाम तक लगातार चलती रही।
जीत की घोषणा के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तो हार के बाद अभ्यर्थी के समर्थक निराशा देखी गयी।जहां विजयी अभ्यर्थियों के समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे तो हारे हुए अभ्यर्थियों के समर्थक मायूस होकर मतगणना स्थल से घिसकते नजर आये। जीत की घोषणा के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष के बाहर आने पर समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी। चुनाव परिणाम में पैक्स अध्यक्ष पर पकड़ी पैक्स पर अमृता कुमारी काबिज हुई।
वहीं हरदोबारा पैक्स पर संतोष यादव, कोइरीगांवा से विद्याभूषण वर्मा, सदरपुर से बलराम यादव, बालापुर से संजीत कुमार, कैलगढ़ उत्तर से सोहराब अहमद सिद्दीकी, कैलगढ़ दक्षिण से सतीश कुमार सिंह, लकड़ी दरगाह से नसीम अख्तर सैफी, रामपुर से मनोरंजन सिंह, तेतहली से रामधारी प्रसाद और पड़रौना खुर्द से ललन यादव विजयी हुए हैं। वहीं जिन पांच नये चेहरों ने पैक्स अध्यक्ष पद पर बाजी मारी है।
उनमें नवलपुर से सफीक आलम, पकड़ी से अमृता कुमारी, राछोपाली से निरंजन कुमार सिंह, हरिहरपुर लालगढ़ से मनोज कुमार और सिकंदरपुर से हरिकिशोर सिंह शामिल हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार और डीपीआरओ सूरज कुमार ने विजयी पैक्स अध्यक्षों निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
यह भी पढ़े
आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
डॉ राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती पर कवि सम्मेलन आयोजित
विलुप्त हो रही डफरा लोक नृत्य की प्रस्तुति ने मोहा मन
सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे
अवतारनगर थानान्तर्गत हत्याकांड के मुख्य वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा, सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस