वीएसएस ई कॉन्टेंट प्रशिक्षण शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख सारण (बिहार )
मशरक प्रखंडांतर्गत संकुल संसाधन केन्द्र- मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यामिक विधालय ब्राहिमपुर में संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक- पिंटू रंजन की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति के कार्य एवं दायित्व से संबंधित (VSS. E-Content) प्रशिक्षण के प्रथम बैच की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस प्रशिक्षण की खासियत यह है कि पहली बार कोई प्रशिक्षण डिजिटल माध्यम (स्मार्ट टीवी) से प्रदान किया जा रहा है। जिसमे संकुल क्षेत्र के पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे। प्रशिक्षण में संकुल संसाधन केन्द्र संचालक मधुसूदन प्रसाद बैठा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़े
जेल में बेफिक्र है शबनम का आशिक सलीम, बोला- इस देश में इतनी जल्दी नहीं हो जाती फांसी’
*डिजिटल वोटर आईडी कार्ड 15 मार्च तक डाऊनलोड कर लें मतदाता – उप ज़िला निर्वचन अधिकारी*
नशे की सुई देकर युवती के साथ 60 लोगों ने किया गैंगरेप.