लोकसभा आम चुनाव- 2024 में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए होगा वॉकथॉन का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में भी एक निजी संस्थान की ओर से मतदाताओं को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए वॉकथॉन का आयोजन 12 मई को सुबह 6 बजे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए आमजन को मतदान के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में कई निजी संस्थाएं, विभिन्न समाज सेवी व व्यावसायिक संस्थान भी अपना सहयोग दे रहे है। इसी कड़ी में एक निजी संस्थान की ओर से 12 मई को सुबह 6 बजे द्रोणाचार्य स्टेडियम में मतदाता जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया जा रहा है।
इस वॉकथन में सैंकड़ों खिलाड़ी, विद्यार्थी और संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्य में प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इस वॉकथॉन में जिला उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से अधिक से अधिक कॉलेज, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा खेल विभाग की तरफ से खिलाड़ियों, नेहरू विभाग की ओर से युवाओं और रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से शहर की एनजीओ को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़े
टैम्पो पलटा और खुल गई पोल,कैसे ?
तीसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा- सीएम केजरीवाल
सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर में सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
जन सुराज प्रखंड कार्यवाहक समिति की बैठक का आयोजन