वांछित अपराधी डबलू उर्फ डबला को एक देशी कट्टे के साथ किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी टाउन थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गश्ती के दौरान समय समय 03:45 बजे नारायणा होस्पिटल, रिंग बांध के पास इस्लामपुर रोड में एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। जिसके बाद वाहन रोकते हुए पुलिस बल के सहयोग से 100 मीटर तक खदेड़कर पकड़ा गया पकड़ाये व्यक्ति का नाम 1. डबलू उर्फ उबला राउत पिता-छोटे मेस्तर उर्फ छोटे लाल राउत सा०-रिंग बांध,
मिर्चाई पट्टी थाना+जिला-सीतामढ़ी तलाशी के क्रम में डबलू उर्फ डबला राउत के बांये कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जिससे अनलोड करने पर एक जिंदा गोली एंव एक गोली दाहिने पैंट के पॉकेट से बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व के कई कांडों में फिरार चल रहे थे तथा सीतामढ़ी थाना के टॉप 10 अपराधियों के सूची में शामील थे। उक्त संबध में सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-873/23, दिनांक-21.11.23 धारा-25 1AA/25(1-b)A आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज किया गया है।
1. डबलू उर्फ डबला राउत का अपराधिक ईतिहास
1. सीतामढ़ी थाना काड संख्या-340/15, दिनांक-29.11.15, धारा-457/380 भा०द०वि०
2. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-967/19, दिनांक-13.10.18, धारा-380/411 भा०द०वि० 3. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-242/19, दिनांक-20.04.19, धारा-399/402/414, भा०द०वि०
4. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-356/19, दिनांक-21.06.19 धारा-394 भा०द०वि०
5. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-716/19, दिनांक-13.12.19 धारा-457/380 भा०द०वि०
6. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-300/20, दिनांक-14.06.20 धारा-461/379 भा०द०वि०
वांछित
. सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-25/23, दिनांक-08.01.23 धारा-399 भा०द०वि० एंव 25 (1-बी) ए/26/35 7
आर्म्स एक्ट
सीतामढ़ी थाना कांड संख्या-514/23, दिनांक-28.06.23 धारा-414/413/420/467/34 भा०द०वि०।
यह भी पढ़े
अक्षय/ आंवला नवमी है इस दिन को शास्त्रों में धातृ या धात्री और आंवला नवमी क्यों कहा जाता है
भगवानपुर हाट की खबरें : खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग
अगहनी धान के क्रॉप कटिंग प्रमंडलीय उप निदेशक के उपस्थिति में हुई