पटना और शेखपुरा जिले का वांटेड अपराधी मुंगेर से गिरफ्तार
को-ऑपरेटिव बैंक लूट समेत कई संगीन मामलों में है आरोपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना और शेखपुरा जिले का वांटेड अपराधी जॉन उर्फ सत्यम उर्फ बिट्टू शर्मा को शनिवार की सुबह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी एसटीएफ और संग्रामपुर पुलिस के सहयोग से हुई है।
अपने गांव छिपा हुआ था बिट्टू शर्मा
उन्होंने कहा गिरफ्तार अपराधी को पटना एसटीएफ पुलिस कई महीनों से तलाश कर ही थी। थानाध्यक्ष ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि वांटेड अपराधी अपने गांव कहुआ में छिपा हुआ है।
छापेमारी में दबोचा गया बिट्टू शर्मा
इस सूचना के बाद टीम के साथ कहुआ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वांटेड को दबोच लिया। इस पर कोई ईनाम घोषित नहीं था।पुलिस की नजर में यह वांटेड अपराधी था। इसकी तलाश एसटीएफ कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने भी राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़े
खनन माफियों ने पुलिस टीम पर किया फायरिंग, पुलिस ने पीछा कर पांच अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा
बिहार का अपराधिक गिरोह पलामू में सक्रिय :स्टेशन से गायब किया आठ लाख का जेवर
बिहार के गोपालगंज में पांच दिनों से लापता पुजारी का मिला शव, भीड़ ने, पुलिस पर किया पथराव
आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई उच्च स्तरीय बैठक