कुत्ते के साथ जबरदस्ती कराना चाहता था अपने कुतिया की मेटिंग, पुलिस थाने में केस दर्ज

कुत्ते के साथ जबरदस्ती कराना चाहता था अपने कुतिया की मेटिंग, पुलिस थाने में केस दर्ज

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

मुंबई के अंधेरी ईस्ट की 42 साल की रहने वाली जसविंदर अरोड़ा ने उस समय पुलिस थाने जाकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई जिस समय राहुल चावरिया नाम के एक व्यक्ति ने जसविंदर अरोड़ा के घर पर जाकर अपने फीमेल डॉग (कुतिया) के साथ जसविंदर अरोड़ा के कुत्ते के साथ मेटिंग कराने के लिए जिद करने लगा और  जब जसविंदर अरोड़ा ने अपने कुत्ते के साथ राहुल चावरिया के कुतिया की मेटिंग  कराने से मना कर दिया, तो राहुल भड़क गया और उसने गाली-गलौच की और घर पर हंगामा किया.

मामला इतना बढ़ गया कि जसविंदर ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस बुलाई, लेकिन पुलिस आने तक राहुल चावरिया नाम के उस शख्स ने अपनी कुतिया (Female Dog) के साथ जसविंदर के कुत्ते की मेटिंग कराने पर अड़ा रहा और जबरदस्ती मेटिंग कराने की कोशिश की. पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ और जसविंदर अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में जाकर राहुल सांवरिया के खिलाफ इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई.

जसविंदर अरोड़ा का कहना है कि  कुछ दिन पहले जब हस्की प्रजाति का कुत्ता उन्होंने  राहुल सांवरिया से उस समय अडॉप्ट किया था जिस समय इस कुत्ते की तबीयत खराब थी और वह बहुत कमजोर था. उसके बाद जसविंदर ने उस कुत्ते का इलाज करवाया और उसकी देखरेख की, लेकिन अभी भी हस्की प्रजाति का यह कुत्ता किसी कुतिया के साथ मेटिंग करने के काबिल नहीं है और उसका इलाज चल रहा है ऐसे में राहुल चावरिया नाम के उस पुराने मालिक ने जबरदस्ती अपनी कुतिया के साथ उसकी मेटिंग कराने पर अड़ा हुआ है.

वहीं, जसविंदर मेटिंग नहीं करवाना चाहती हैं. जानवरों के जानकार और सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वीराज मस्के ने कहा कि जब तक उसके मालिक की अनुमति ना हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपने जानवर की मेटिंग किसी दूसरे व्यक्ति के जानवर के साथ नहीं करवा सकता है और यह गैर-कानूनी है जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले  की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े

लाल जोड़े में दुल्हन बनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, आवाज भी बदला; लेकिन पकड़ा गया 

23 वर्षों तक चुनाव नहीं कराने वाले पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की कर रहे हैं मांग- सुशील मोदी

स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर संक्रमित मरीजों की कर रहे हैं स्वास्थ्य जांच

शहरी क्षेत्र में भी टीका एक्सप्रेस के माध्यम से चलाया जाएगा कोविड टीकाकरण अभियान

जिले में गरीब मजदूरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का लाभ

Leave a Reply

error: Content is protected !!