वार्ड सदस्यों ने जैव विविधता समिति के गठन में लगाया अनियमितता का आरोप
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के धनौती पंचायत के वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उपमुखिया एवं उनके पति द्वारा जैव विविधता समिति के गठन में अनियमितता की शिकायत की है .
बीडीओ को दिए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज बकवा के धनौती गांव में पंचायत भवन पर जैव विविधता समिति के गठन हेतु एक बैठक बुलाई गई थी .इस बैठक में एक भी आम ग्रामीण जनता शामिल नहीं थे .
कोरम का हवाला देते हुए हमसभी अगली तिथि निर्धारित करने की मांग कर रहे थे लेकिन उपमुखिया माला देवी एवं उनके प्रतिनिधि संतोष तिवारी द्वारा गोपनीय तरीके से सात सदस्यीय समिति का गठन कर लिया गया है .उन्होंने बीडीओ से इस समिति को निरस्त करने एवं दुबारा तिथि निर्धारित कर पारदर्शी तरीके से समिति का गठन कराने की मांग की है .
इस संबंध में बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में शिकायत की जांच की जा रही है एवं किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी .
यह भी पढ़े
रामनगर की बेटी आकांक्षा वर्मा का स्वागत
बाइक सवार पर अपराधियों ने की फायरिंग:बाल-बाल बचा व्यक्ति
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब