नल-जल संबंधित समस्याओं को लेकर वार्ड सदस्यों ने पदाधिकारियों को दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड स्थित यमुना गढ़ पर वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों की एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें प्रखंड के सैकड़ो वार्ड सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्ड सदस्यों के भत्ते का ससमय भुगतान न होना, लंबे समय से अनुरक्षक के तौर पर कार्य कर रहे सदस्यों का भुगतान न होना, विभिन्न पंचायत में नल जल का एस्ट्रक्चर तैयार होने के बावजूद भी उसका एमबी बुक न होना, चल रहे नल जल की देख रेख हेतु राशि का न होना तथा बिभिन्न पंचायतों में राशि के अभाव के चलते नल जल का कार्य पूरा न होना आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी। साथ ही, वार्ड सदस्यों ने इससे सम्बंधित ज्ञापन बीडीओ तथा जिला के पदाधिकारियों को दिया। वार्ड सदस्यों की इस परेशानी मिलने पर जिला जदयू युवा महासचिव जुनैद रिज़वी ने कहा कि नल जल योजना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कोई भी समस्या है तो निश्चित रूप से आला अधिकारियों से मिलकर इसको दूर किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी, मुबारक हुसैन, किसनाथ राम, ललन सिंह, दीपक सिंह, अमीरुन नेशा, सुशीला देवी, नरेश चौधरी, मंजू देवी, बेबी देवी, जियुत भगत, जुबैद खातून, राजपति देवी सहित सैकड़ों वार्ड सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
शहाबुद्दीन पत्नी हिना शहाब डिप्रेशन में,सेहत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती.
शौहर ने रेत दिया दूसरी बीवी का गला, मरा जान सड़क किनारे फेंका.
जॉगिंग के दौरान ऑटो की टक्कर से जज की मौत.
दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण शीघ्र होगा विद्यापति के नाम पर