तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा

तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया धरना,सरकार के बिरुद्ध जमकर लगाया नारा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले अपनी तेरह सूत्री मांगों को लेकर वार्ड सदस्यों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।जिसकी अध्यक्षता अभिषेक कुमार सिंह ने किया।अठारह पंचायतों के लगभग सैकड़ो वार्ड सदस्य उपमुखिया शामिल हुए।वार्ड सदस्य हाथों में श्लोगन लिखे तख्ती लिए हुए थे।सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

वार्ड सदस्यों का कहना था कि सरकार वार्ड सदस्यों की शक्ति की कटौती कर रही है।पंचायत में बिना आम सभा बुलाए कार्य कराया जा रहा है।वार्ड सदस्यों की कोई भूमिका नही रह गई है।सात निश्चय योजना से भी वार्ड सदस्यों को अलग
कर दिया गया ,जबकि सात निश्चय योजना के तहत ही गांव के गलियों में सड़क व गली नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा था।जनता अब हमलोगों से सवाल कर रही है।

कोई बिकाश कार्य वार्ड क्षेत्र में नही हो रहा है।अपनी मांगों के सम्बंध में वार्ड सदस्यों की एक शिष्ट मंडल ने बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप को तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।वार्ड सदस्यों ने स्वच्छता कर्मी की बहाली वार्ड सभा के माध्यम से कराने, वार्ड सदस्यों का मानदेय का भुगतान जल्द करने शौचालय निर्माण में वार्ड सदस्यों का अनुसंसा के अधिकार की मांग कर रहे थे।

अभिषेक सिंह ने कहा सरकार हमारी मांगो पर जबतक बिचार नही करती आंदोलन और तेज करने की बात कही। इस मौके पर रंजन कुमार, पवन शुक्ला, मनीष सिंह, नवीन कुमार, सुनील सिंह, विकास कुमार, विकेश राय, शकेन्द्र कुमार, उदय मांझी, सत्येंद्र रावत, नागेश्वर शाह, अजीत कुमार गिरी समेत अठारहों पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!