कुमकुंमपुर के वार्ड संख्या 14 के कार्य नहीं कराने पर वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव सहित एक अन्य पर कार्य नहीं कराने पर दर्ज होगा प्राथमिकी
वार्ड सदस्य विश्वनाथ राय, वार्ड सचिव लालदेव राय तथा जयप्रकाश राय पर 21 लाख, 62 हजार पाच सौ रुपए का विकास
कार्य नहीं कराने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का हुआ आदेश।
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी,बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज कुमकुमपुर के वार्ड संख्या 14 में योजनाओं की राशि की निकासी कर कार्य नहीं कर राशि की गबन के मामले में बीडीओ द्वारा 24 नवंबर को जांच की गई।
वार्ड न 14 में हर घर नल जल योजना में 14 लाख 39 हजार पांच सौ निकासी कर कार्य पूर्ण नही कराया गया है ।कनेक्शन घर घर नही दिया गया है। वसुलनीय राशि 10 लाख 84 हजार पांच सौ , सहोदर राय के घर से लेकर हरिजन टोली होते हुए विद्यार्थी राम के घर तक नाला तथा सोख्ता निर्माण प्राक्कलित राशि 11 लाख 63 हजार आठ सौ राशि निकालकर कार्य प्रारंभ नही किया गया है।
वसूलनीय राशि 6 लाख 98 हजार। शिव मंदिर से बच्चा राय के घर तक नाली तथा सोख्ता निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि कार्य अधूरा है। वसुलनीय राशि चार लाख रुपए । इस तरह कुल वसूलनी राशि 21 लाख 62 हजार पांच सौ है । बीडीओ रज्जन लाल निगम द्वारा 25 नवंबर को कुमकुमपुर के पंचायत सचिव को उक्त संबंध में निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर वार्ड न 14के वार्ड सदस्य विश्वनाथ राय,वार्ड सचिव लालदेव राय तथा जयप्रकाश राय पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बीडीओ कार्यालय में अवगत कराए।
यह भी पढ़े
एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
एमडीए कार्यक्रम की सफ़लता के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) का किया गया एक दिवसीय आयोजन
ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर किया पिटाई कर पुलिस को सौंपा
Raghunathpur: नुकड़ नाटक के माध्यम से रवि फसल के लिए किसानों को किया गया जागरूक