वार्ड सचिवों ने अनुरक्षक के पद पर बहाली करने को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक वार्ड सचिव संघ का की प्रखंड स्तरीय बैठक कर एक ज्ञापन मशरक बीडीओ को सोमवार को सौंपा गया। प्रखंड वार्ड सचिव अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। वार्ड सचिव ने मानदेय देने, स्थायी करने और वार्ड क्रियान्वयन समिति की ओर से जो भी कार्य हो उसका रख रखाव उनके द्वारा करवाया जाए।
बीडीओ ने मांगों को जिला मुख्यालय को भेजने का आश्वासन दिया है। वार्ड सचिव संघ प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पिछ्ले पांच वर्षों से हम सभी वार्ड सचिव अपने प्रखंडों में आपके आदेशानुसार हर वार्ड में विकास का कार्य किए हैं लेकिन आज तक सरकार के द्वारा कोई भी मानदेय या भता वार्ड सचिव को नही दिया जाता हैं।
हम सभी बेरोजगार वार्ड सचिवों का पांच वर्षों का अनुभव को देखते हुए फिर से वार्ड सचिव के पद पर रखनें का आदेश दिया जाए। मौके पर दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय,तरवारा हुआ हाईटेक.
बिहार के पटना में कोरोना विस्फोट, 87 डॉक्टर और छात्र कोविड पॉजिटिव
रसूलपुर में सिंहोरा में शराब बेच रहा कारोबारी गिरफ्तार
सीवान का मजहरुल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा अब हो गया हाईटेक
सीवान डीएम ने कक्षा एक से आठ तक की पठन पाठन 8 जनवरी तक बंद करने का दिया निदेश