करोना के रोकथाम के लिए सीएचसी में बनाए गए वार्ड
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
एक बार फिर से करोना महामारी के फैलते प्रकोप से सरकार द्वारा एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग सहित सभी जगह सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया गया । इसी के तहत सीएचसी में 25 अक्तूबर से करोना जांच का काम शुरू हो गया है । अस्पताल में आने वाले लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की हिदायत दी जा रही है ।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सीएचसी में करोना वार्ड बना दिया गया है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएचसी के एक कमरे में दस बेड वाला आइसोलेशन रूम बनाया गया है । जिसने 12 बड़ा एवं 42 छोटा आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है ।
उन्होंने बताया कि वैसे अभी तक करोना का असर क्षेत्र में भी है लेकिन सरकार के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है ।
उन्होंने कहा कि प्रति दिन वैसे मरीजों का करोना जांच किया जा रहा है । जिसे सर्दी , जुकाम , खांसी , सांस लेने में समस्या , बुखार तथा भोजन का स्वाद नही मिलने की शिकायत मिल रही है । उन्होंने कहा कि करोना एक संक्रमण वाली महामारी है । जिससे बचने के लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि दूसरे देशों अथवा दूसरे राज्य से आने वाले हर व्यक्ति इसकी जांच करा इसके रोकथाम में सहयोग करें ।
जांच की गति धीमी… एक सप्ताह में मात्र 44 लोगों का हो सका है जांच । सीएचसी से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर से जांच कार्य शुरू हुआ है । प्रथम दिन 25 दिसंबर को 5 , 27 दिसंबर को 11 , 28 दिसंबर को 10 , 29 दिसंबर को 8 तथा 30 दिसंबर को 10 लोगों का जांच हुआ है । अब तक सभी जांच नेगेटिव आए है ।
एससी-एसटी मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
एससी-एसटी मामले के आरोपित बसन्तपुर थाना क्षेत्र के बख्तौली गांव के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित वरुण सिंह है। उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
कोहरे के कारण धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार,कैसे?
संवर्धन कार्यक्रम-सभी प्रखंडों में की जाएगी कुपोषित बच्चों की पहचान
रघुनाथपुर निवासी डॉ• मुकुल सिंह बने पटना रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव,लोगो ने जताई खुशी
बिहार के गया एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक!