NIA अफसर बनकर वसलूता था रंगदारी, पीड़ित महिला की शिकायत पर गिरफ्तार 

NIA अफसर बनकर वसलूता था रंगदारी, पीड़ित महिला की शिकायत पर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

दिल्ली पुलिस और एनआईए ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एनआईए अधिकारी बताकर लोगों के साथ धोखेबाजी करता था. आरोपी के बारे में एक पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. उस महिला को आरोपी ने ठगी का शिकार बनाया था.इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया और वैवाहिक वेबसाइट पर कई फर्जी प्रोफाइल बना रखे थे. वहां उसने खुद को एक एनआईए अधिकारी के रूप में दर्शा रखा था. कथित तौर पर आरोपी के कई महिलाओं के साथ संबंध भी थे.

आरोपी की पहचान नीतक रावत के रूप में हुई है, जो एनआईए के नाम पर रंगदारी वसूल रहा था. जबरन वसूली के अलावा वो एनआईए अधिकारी के रूप में अपने प्रभाव का उपयोग करके आम लोगों की मदद करने के नाम पर उनसे पैसे लिया करता था.

अधिकारियों के मुताबिक नीतक रावत अल्मोड़ा, उत्तराखंड का रहने वाला है. उसके पिता आईबी में सब इंस्पेक्टर थे, जो वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. 20 साल की उम्र के दौरान नीतक ने 2015 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए किया था.

वह 2009 से दिल्ली में रह रहा है. अक्टूबर 2019 से वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहता है. गिरफ्तारी के बाद उसके कब्जे से एनआईए का एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. जिस पर उसका पद लीगल एडवाइजर लिखा हुआ है.

यह भी पढ़े

मैं कह सकती हूं कि केंद्र सरकार ने बायो वेपन का इस्तेमाल किया है-आयशा सुल्ताना.

एलोपैथी बनाम आयुर्वेद विवाद खड़ा करने से किसी को कुछ हासिल नहीं होगा,क्यों?

ऑनलाइन ट्यूशन के क्षेत्र में बनाएं कॅरियर, संभावनाएं अपार हैं.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!