वारंटी को प्रमोशन देकर बना दिया था DSP, वापस लेना पड़ा फैसला; अब इंस्पेक्टर साहब मुख्यालय में देंगे सेवा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गृह विभाग ने इंस्पेक्टर से डीएसपी का उच्चतर प्रभार पाए अविनाश प्रसाद सिंह की प्रोन्नित रद्द कर दी है।इसके साथ ही उन्हें वापस इंस्पेक्टर रैंक देते हुए पुलिस मुख्यालय को सेवा सौंप दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग (Bihar Home Department) ने बुधवार को संकल्प जारी किया है।इसमें बताया गया कि पुलिस मुख्यालय के अनुशंसा के आलोक में 24 जनवरी को इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह को उच्चतर कार्यकारी प्रभार दिए जाने की अनुशंसा की गई।
विभागीय स्क्रीनिंंग समिति की अनुशंसा के आलोक में 30 जनवरी को पुलिस उपाधीक्षक कोटि में वेतनमान के साथ उच्चतर प्रभार प्रदान किया गया अविनाश के विरुद्ध सहरसा कोर्ट में परिवाद इसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि अविनाश कुमार सिंह के विरुद्ध सहरसा कोर्ट (Saharsa Court) के परिवाद में स्थायी वारंट निर्गत है और उन्हें फरार उद्घोषित किया गया है।
मामला संज्ञान में आने के बाद गृह विभाग ने अविनाश कुमार सिंह का पद वापस इंस्पेक्टर कोटि में प्रत्यावर्तित कर दिया है। फिलहाल, वह भोजपुर जिला बल में डीएसपी के पद पर थे। दो डीएसपी का तबादला, अधिसूचना जारी गृह विभाग ने दो डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों का तबादला किया है। मधुबनी के बेनीपट्टी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिवेश को विशेष शाखा में डीएसपी बनाया गया है।
वहीं, बेगूसराय के ट्रैफिक डीएसपी निशिकांत भारती को बेनीपट्टी का नया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़े
वाहन चेकिंग के दौरान 3 तस्कर 8.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार
भारत के लिये ओलंपिक पदक जीतने में इतना संघर्ष क्यों है?
ओलंपिक-2024 में भारत का क्या प्रदर्शन रहा?
भारत में महिलाएं और पुरुष 2023 की क्या स्थिति है?
लहसुन को उच्च न्यायालय ने सब्जी की श्रेणी में रखा