पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया

पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चलती ट्रेन से यात्रियों को फेंक देता था’

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

पटना रेल पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जो गिरफ्तार अपराधी रोहित तिवारी मूल रूप से शाहपुर जिला भोजपुर का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल, एक आईफोन और ₹1500 नकद की बरामदगी की है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि वह इससे पहले कितने लोगों को निशाना बना चुका है.रुपये ठगे और फेंक दिया : दरसअल, मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पर दो व्यक्ति चढ़े.

आरा के पास बिहिया पहुंचते ही एक अज्ञात व्यक्ति रेल पुलिस बनकर चढ़ा. टिकट चेकिंग के नाम पर एक शख्स से 5 हजार रुपया ठगा, दूसरे से 8 हजार रुपया upi के जरिये ट्रांसफर कराया. इसके बाद दोनों को चलती ट्रेन से फेंक दिया. दोनों घायल व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी और पूरे मामले का उद्भेदन हुआ.

फुल प्लानिंग के साथ ट्रेन में करता था एंट्री :यह नीचे खाकी रंग का पेंट और ऊपर ब्लैक शर्ट और ब्लैक कलर का पुलिस वाला जूता पहनकर ट्रेन में प्रवेश करता था. यात्रियों से टिकट की मांग करता था, फिर उन्हें कहता था कि यह स्पेशल ट्रेन है. कैसे बैठ गया?

जिसके बाद साइड में ले जाकर यात्री के साथ मारपीट करता था, फिर पैसा ठग लिया करता था. इसके बाद यात्री को चलती ट्रेन से धक्के देकर गिरा दिया करता था.पहले धमकी देता था, फिर टिकट की मांग करता था. टिकट लेने के बाद यात्रियों के साथ मारपीट करता, फिर उनके पैसे छीन लेता था. मोबाइल भी छीन लेता था. इसके बाद चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंक दिया करता था. जिसे रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.”- अमृतेन्दु शेखर ठाकुर, रेल एसपी, पटना

यह भी पढ़े

फिर मामूली विवाद में आपस मे भिड़ गये छात्र, एक छात्र घायल

गया में कुएं से मिला पति-पत्नी का शव, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, हत्या या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ।

नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय बस पलटी, 23 यात्री गंभीर रूप से घायल

ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी- रेल मंत्री

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!