दूसरे चरण में आठ पंचायतों में होगा कचरा प्रबंधन का उद्घाटन

दूसरे चरण में आठ पंचायतों में होगा कचरा प्रबंधन का उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पंचायत सचिवों के बैठक में बी डी ओ ने किया समीक्षा

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कचरा प्रबंधन के लिए दूसरे चरण में आठ पंचायतों का चयन किया गया है । इन पंचायतों में
31 मार्च तक सभी व्यवस्था पूरी कर लेनी है । यह बात बी डी ओ डॉ कुंदन ने मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ बैठक के बाद कही । उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में बनसोही एवं दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत का चयन हुआ था ।

दूसरे चरण में होने वाले पंचायतों में सांसद
आदर्श ग्राम भीखमपुर के आलावा महमदपुर , ब्रह्मस्थान , मोरा खास , शंकरपुर , गोपालपुर ,
महमदा तथा बलहा एराजी शामिल है । बी डी ओ ने बताया कि इन सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन का उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी एवं डी डी सी के आलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन का लाभ बनसोही पंचायत के सभी घरों से भरपूर समर्थन मिल रहा है । कचरा उठाव कर्मी भी पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए है ।

कचरा प्रबंधन से स्वच्छता अभियान को बल मिला है । उन्होंने बताया कि चयनित सभी पंचायतों
में डब्लू पी यू का स्थल बनाया गया है । जिस स्थल पर डब्लू पी यू चयन हुआ है ।उसी स्थल
पर कचरा से जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा ।

इससे गांवो में गंदगी दूर होगी ।जब गंदगी
दूर होगी तब समाज स्वास्थ्य रहेगा । बैठक में पंचायत सचिव इरफान अंसारी , शिव सतन राम ,
चंदन कुमार , विकास कुमार उपाध्याय , बबलू कुमार , अफजल इकबाल आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

वर्ष 2023-24 के लिए GDP 6.5% रहने का अनुमान, बेरोजगारी दर कम होकर 7.2% हुई

पानापुर में फूड पॉयजनिंग से दर्जनों की तबीयत बिगड़ी 

आधा दर्जन गांव में सियारों के आतंक से लोग भयाक्रांत

देश में बिना डरे फैसले लेने वाली सरकार-राष्ट्रपति

आसाराम को उम्रकैद की सजा, शिष्या ने ही लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

सीवान को तुम पर नाज है डॉक्टर अंशु!

महावीरी विजयहाता में इन-हाउस ट्रेनिंग का सफल

Leave a Reply

error: Content is protected !!