भेल्दी में चौकीदार की करंट लगने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के एक चौकीदार की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई।मृत चौकीदार मजिटर राय (35) भेल्दी थाने के तरवार गांव के जयराम राय का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के तरवार गांव के चौकीदार मजिटर राय के घर पर शुक्रवार को भतीजी की बारात आने वाली थी।शुक्रवार की शाम काम करने के दौरान उसे घर में करंट लग गई जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।हालांकि चौकीदार की मौत पर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं।
चौकीदार मजिटर राय की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई।पत्नी रीना देवी दहाड़ मारकर रो रही थी।पुत्र चंदन,रोहित पुत्री रानी,शिवानी,स्वीटी का रो-रोकर बुरा हाल था।इधर,थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि परिजनों से जानकारी मिली कि करंट लगने से चौकीदार की मौत घर पर हो गई है।शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़े
राकेश पाण्डेय की निर्मम हत्या मामले मे मुख्य अभियुक्त आदित्य पांडेय गिरफ्तार
आधा दर्जन घरों में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख ,एक गाय भी झूलसी
प्राथमिक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन
इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने किया नुक्कड़ सभा
अनियंत्रित बालू लोडेड ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे शिक्षक को रौंदा, दम तोड़ा