चौकीदार की पत्नी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर आत्महत्या को किया खारिज़
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पुलिस अपने चौकीदार नागेंद्र प्रसाद की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी है। यदि 34 वर्षीय चौकीदार नागेंद्र प्रसाद ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली, तो क्या वह किसी परेशानी के दौर से गुजर रहा था? हालांकि उसकी पत्नी देवी ने बड़हरिया थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज़ कर दिया है। साथ ही, पुलिस प्रशासन हत्या की गुत्थी सुलझाने की चुनौती पेश कर दी है। बताया जाता है कि नागेंद्र अपने पिता रेखा रंगवा की मौत के बाद थाने में चौकीदार की नौकरी कर रहा था। मिलनसार,व्यवहार कुशल और विनम्र स्वभाव के नागेंद्र थाने में पासपोर्ट डील करने का काम करता था। इस दौरान उसकी किसी से तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई थी।सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। बच्चे पढ़ रहे हैं और छोटा भाई धुरंधर प्रसाद विदेश रहकर कमा रहा है। तमाम परिस्थितियां सामान्य होने के बावजूद अचानक 30 मई की सुबह जगतपुरा मठिया के काली मंदिर के समीप स्थित नीम के पेड़ से नागेंद्र का साड़ी के फंदे में लटका हुआ मिलना, सबको हैरत में डाल दिया है। बताया जाता है कि घटनास्थल से करीब 50 फीट दूरी पर खेत में नागेंद्र के दोनों पैरों का चप्पल एक ही जगह बरामद हुआ। तो क्या वह खेत में जाकर पहले चप्पल निकालना और फिर मंदिर के पास आकर साड़ी का फंदा लगाकर लटकना अटपटा-सा लगता है। लोगों ने घटनाक्रम को देखकर आत्महत्या करार दिया था,जो स्वाभाविक था। क्योंकि हत्यारों ने इसे आत्महत्या का लूक देने की भरपूर कोशिश की है। लेकिन साड़ी का फंदा लगाने के तौर-तरीक़े से यह स्पष्ट सा होने लगा है कि शातिर अपराधियों ने हत्या के मामले को आत्महत्या का शक्ल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पेड़ की टहनी से जमीन की दूरी भी आत्महत्या को संदेह के घेरे में लाकर खड़ी कर देती है। पुलिस ने मृतक चौकीदार की पत्नी ममता देवी के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उसके बाद अब पुलिस की जवाबदेही भी बढ़ गयी है। अब पुलिस की चौकीदार की मौत पर उत्पन्न तमाम अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशना है। ‘आत्महत्या या हत्या’ अनसुलझी गुत्थी सुलझाकर पुलिस को हत्यारों तक पहुंचना है। हालांकि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है।
यह भी पढ़े
कोरोना के नाम पर रघुनाथपुर-सीवान रूट पर यात्रियों को दिन दहाड़े लूट रहे हैं निजी बस व जीप वाले.
सीवान के दारौंदा में सीएसपी संचालक से 3 लाख 94 हजार की हुई लूट
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष काली कुमार के श्रदांजलि समारोह में शामिल हुए : विधायक विजय शंकर दूबे
राजस्व कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई।
बाबा रामदेव मामले में नहीं थम विवाद, डॉक्टर एक जून को मनाएंगे काला दिवस.
Raghunathpur:चार माह से फरार शराब कारोबारी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
राजद्रोह कानून की व्याख्या की समीक्षा करेगा सुप्रीम कोर्ट.